कल नहीं होगा अस्पतालों में मरीजों का इलाज

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्ली : सातवें वेतन आयोग को लेकर राजधानी दिल्ली के रेजिजेंट डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे हैं। 26 मई को ये डॉक्टर हड़ताल करेंगे। हड़ताल के कारण दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी। डाक्टर अस्पतालों में आएंगे जरूर लेकिन मरीजों का इलाज नहीं करेंगे यानि वीरवार को मरीजों को पूरी तरह से परेशानी होने वाली है।


डॉक्टरों की मांग है कि नॉन प्रैक्टिसिंग अलाऊंस (एनपीए) को 40 प्रतिशत बढ़ाया जाए जोकि फिलहाल उन्हें 20 प्रतिशत बढ़ाया जाए। इसके अलावा डॉक्टरों ने ऑपरेशन थिएटर, फोन के लिए अलाऊंस देने की मांग की है। इस हड़ताल के बारे में फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि लगता है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News