मिश्र के राष्ट्रपति का भारत दौरा आज से

Wednesday, Aug 31, 2016 - 11:49 PM (IST)

नई दिल्ली : मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी तीन दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली आएंगे। इस दौरे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबले और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में बातचीत करेंगे। भारत और मिस्र दोनों ही देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। समझा जाता है कि दोनों नेता इस खतरे से कारगर तरीके से निपटने के उपायों पर विचारविमर्श करेंगे।
 
सीसी के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आ रहा है जिसमें मंत्री, शीर्ष अधिकारी और कारोबारी नेता होंगे। शुक्रवार को सीसी प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। समझा जाता है कि दोनों पक्ष कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर भी करेंगे। सीसी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी मिलेंगे। भारत और मिस्र के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं। 
Advertising