आ रहा है Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Thursday, Mar 28, 2024 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: Toll को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकार टोल खत्म करने की योजना बना रही है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी और बताया कि टोल को नए Toll कलेक्शन सिस्टम से रिप्लेस किया जाएगा, जल्द ही इस पर काम भी शुरु किया जाएगा। इस सिस्टम के आने से उतना ही टोल लिया जाएगा, जितने किलोमीटर की दूरी तय होगी। इस सुविधा से यह टोल बैंक अकाउंट से ऑटोमैटिक कट जाएगा।

<

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिसंबर की शुरुआत में घोषणा की थी कि मार्च 2024 में इसे लागू किया जाएगा। सिस्टम लागू होने से टोल प्लाज़ा में लगने वाले समय में भी कटौती होगी।

 

Radhika

Advertising