Tokyo Olympics: हार के बाद भवानी देवी ने देश से मांगी माफी...तो PM मोदी ने कही दिल छूने वाली बात

Tuesday, Jul 27, 2021 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय तलवारबाज भवानी देवी महिला व्यक्तिगत तलवारबाजी स्पर्धा में दूसरे मैच में हार कर टोक्यो ओलिम्पिक 2020 से बाहर होने से पहले अपने ओलिम्पिक पदार्पण में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली तलवारबाज 27 साल की भवानी देवी मकुहारी मेस्से हॉल में रियो ओलिम्पिक की सैमीफाइनलिस्ट मानोन ब्रुनेट से 7-15 से हार गईं।

वहीं हार के बाद भवानी ने ट्वीट किया ,‘‘मैने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन दूसरा मुकाबला जीत नहीं सकी। मैं माफी मांगती हूं। अगले ओलंपिक में आपकी प्रार्थनाओं के साथ और बेहतर प्रदर्शन करूंगी।'' भवानी के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा जवाब दिया कि सभी का दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने भवानी देवी की हौसलाअफजाई करते हुए ट्वीट किया कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है।''  हार और जीत जीवन का अंग है। भारत को आपके योगदान पर गर्व है। आप हमारे नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।'' बता दें कि भवानी ने पहले ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। 

Seema Sharma

Advertising