अक्तूबर 2018 तक पुंडुचेरी के हर घर में होगा शौचालय

Thursday, Oct 05, 2017 - 04:54 PM (IST)

पुडुचेरी: खुले में शौच मुक्त अभियाान को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि जिन घरों में शौचलाय नहीं है उन घरों में अगले साल अक्तूबर तक शौचालय बनवा दिया जाएगा। इस संघ शाषित प्रदेश में 45 हजार से अधिक ऐसे घरों की पहचान की गई है जिनमें शौचालय की व्यवस्था नहीं है।

कृषि एवं शिक्षा मंत्री आर कमलाकन्नन ने बताया कि सरकार ने पूरे संघ शासित क्षेत्र में 45,403 ऐसे घरों की पहचान की है जहां शौचालय नहीं है। शौचालय के निर्माण के लिए इन घरों को 20 हजार रूपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन विभाग एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के साथ स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
 

Advertising