मोदी सरकार ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी, शौचालय को अब कहा जाए ‘इज्जत घर’

Wednesday, Oct 18, 2017 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को और बढ़ावा देने के लिए अब नई पहल करने जा रही है। केंद्र सरकार शौचालय का नाम बदलकर  ‘इज्जत घर’ रख सकती है। इसके लिए केद्र द्वारा सभी राज्यों की सरकारों को चिट्ठी भी भेज दी गई है। 16 अक्तूबर को केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर सुझाव दिया कि शौचालयों को ‘इज्जत घर’ कहा जाए। पत्र में भाषाई विविधता वाले क्षेत्रों में इसी के बराबर सम्मानित नाम रखने का सुझाव भी दिया गया है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान एक नए शौचालय का उद्घाटन किया था। तब शौचालय का नाम ‘इज्जत घर’ रखे जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सराहना की थी। कहा था कि जिस घर में ‘इज्जत घर’ होगा वो घर की गरिमा बनाए रखेगा।

Advertising