भीषण गर्मी से दिल्ली वालों को आज मिल सकती है राहत, चलेगी धूल भरी आंधी...बारिश के भी आसार

Thursday, May 28, 2020 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार से उत्तर भारत में अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना जताई है, जो कि भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर और मध्य भारत में पिछले कई दिनों से लू का प्रकोप जारी है और साथ ही कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से 28 से 30 मई तक कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी है।

उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी और लू के चलते मौसम विभाग ने पिछले दिनों दिल्ली समेत कई राज्ययों में ऑरेज और रेड अलर्ट भी जारी किया था। बता दें कि बुधवार को दिल्ली में कई इलाकों में पारा 47 डिग्री के पार चला गया। वहीं राजस्थान में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया तो दूसरी तरफ जम्मू में बुधवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया क्योंकि पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। क्षेत्र के लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

Seema Sharma

Advertising