आज सच बोलने और लिखने की आजादी पर खतरा हैः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने जताई चिंता

Tuesday, Mar 14, 2023 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति पर चिंता जताते हुए मंगलवार को दावा किया कि आज सच बोलने और लिखने की आजादी पर खतरा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब संसद के भीतर रखी गई बातों को कार्यवाही से हटा दिया जाता है, तो बहुत पीड़ा होती है। खरगे ने ‘लोकमत कॉनक्लेव' में कहा, ‘‘हमारे संसदीय लोकतंत्र में सांसदों और मीडिया को सवाल पूछने का विशेषाधिकार है, लेकिन जब संसद में रखी जाने वाली बातें कार्यवाही से निकाली जाती हैं, शायरी तक निकाली जाती है, तो हमें पीड़ा जरूर होती है।''

खरगे ने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है कि जिस देश के संविधान ने मीडिया को इतनी आजादी दी है, वह देश आज मीडिया की स्वतंत्रता के मामले में दुनिया के 180 देशों में से 150वें स्थान पर है।'' राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि आज देश में सच लिखने और बोलने की आजादी पर खतरा है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘पेड न्यूज', सनसनीखेज और पक्षपात वाली खबरों से मीडिया की छवि को थोड़ा झटका लगा है।

Yaspal

Advertising