दिल्लीः प्रदूषण में गिरावट पर वायु की गुणवत्ता का स्तर खतरनाक, आज बारिश की संभावना

Monday, Jun 18, 2018 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी की हवा में पिछले मंगलवार को धूल की ऐसी परत चढ़ी की लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। हालांकि प्रदूषण के स्तर में पिछले तीन दिन से लगातार गिरावट आ रही है, मगर अभी भी राजधानी की वायु की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज शाम तक आंधी आने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया जबकि आर्द्रता का स्तर आज सुबह 66 फीसदी रहा। विभाग के अधिकारी के मुताबिक शाम में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

वहीं इससे पहले रविवार को केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसएएफएआर) ने बताया कि प्रदूषकों के तेजी से प्रसार के चलते राज्य में प्रदूषण ‘खतरनाक’ स्तर तक पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 (10 मिमी से कम व्यास वाले हवा में घुले खतरनाक सूक्ष्म कण) का स्तर 424 और दिल्ली में 420 दर्ज किया गया।

Seema Sharma

Advertising