Amazon Prime Day Sale का आज आखिरी दिन, इन चीजों पर मिल रही तगड़ी छूट

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 04:20 PM (IST)

गैजेट डेस्क. अमेजन की प्राइम डे सेल 20 जुलाई को शुरू हुई थी। इस सेल का आज आखिरी दिन है और यह 12 बजे के बाद खत्म हो जाएगी। इस सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य चीजों पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें आप लेटेस्ट स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, TWS और कई पावरबैंक कम दाम पर खरीद सकते हैं।


स्मार्टफोन्स डील

PunjabKesari

वनप्लस 12 सीरीज पर फ्लैट 5,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है, जिससे 12/256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये से घटकर 59,999 रुपये हो गई है। अमेजन पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 6,250 रुपये तक की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं। इसके बाद प्रभावी कीमत 53,749 रुपये हो जाती है। ICICI या OneCard क्रेडिट कार्ड के साथ भी छूट प्राप्त की जा सकती है। वहीं HONOR 200 Pro 5G पर 10,000 रुपये की तत्काल छूट और 3,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट के साथ उपलब्ध है। 

iPhone डील

PunjabKesari

प्राइम डे सेल में iPhone 13 का 256GB वेरिएंट 79,900 रुपये में लिस्टेड है। इस पर 27% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद आपको यह फोन 8,699 रुपये में मिलेगा  
वहीं iPhone 14 सीरीज पर  तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा  है। इसके128 वेरिएंट पर 23% की छूट दी जा रही है। इसके बाद आपको ये 61,790 रुपये के प्राइज़ पर मिलेगा। आप सीधे 18 हजार रुपये से अधिक की बचत कर सकते हैं। वहीं Phone 14 के 256GB वाला वेरिएंट पर 21% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

बेस्ट लैपटॉप डील

PunjabKesari

Amazon कई लैपटॉप पर छूट दे रहा है, जिसमें HP, ASUS, Lenovo और दूसरे ब्रांड के मॉडल भी शामिल किए गए हैं। HP Pavilion 16 पर 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

हेडफोन डील

इस सेल में Sony, JBL, Oppo, Samsung और अन्य ब्रांड पर Amazon ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर 10% तक की छूट दी जा रही है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News