मुंबई में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी, 4 ट्रेनें रद्द व 5 को किया गया डायवर्ट

Monday, Jul 01, 2019 - 09:17 AM (IST)

मुंबई: मुंबई में रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण कई इलाके में पानी भर गया है। जलभराव के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। पालघर में जलजमाव के कारण चार ट्रेनों को रद्द और पांच ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिन भर मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले दो दिन से मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर में सिर्फ पानी-पानी ही नजर आ रहा है।

सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूबने लगी हैं तो कहीं जलभराव के कारण ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है। वहीं सड़क मार्ग से भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। गांधी मार्केट के ट्रैफिक को भाऊदाजी रोड और सुलोचना शेट्टी रोड पर डायवर्ट किया गया है तो वहीं नेशनल कॉलेज, एसवी रोड, बांद्रा रोड के ट्रैफिक को लिंक रोड पर डायवर्ट किया गया।

Seema Sharma

Advertising