आज घोषित होंगे CBSE 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

Saturday, May 26, 2018 - 11:17 AM (IST)

भोपाल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। सीबीएसई आज बारहवीं की परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद घोषित करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को सबसे पहले ट्वीट करके यह जानकारी दी। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे।

इस वर्ष 28.24 लाख छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 11.86 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। कक्षा 12 वीं के लिए 6,90,407 छात्र और 4,95,899 छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा देशभर में 4138 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ऐसे जानिए अपना रिजल्ट
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद क्लास-12 एग्जाम रिजल्ट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और बाकी डीटेल्स सही-सही भरें।
अब इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
ऑरिजनल मार्कशीट नहीं मिलने तक रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रखें। 

kamal

Advertising