आज भाजपा में शामिल होंगे AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा (पढ़ें 17 अगस्त की खास खबरें)

Saturday, Aug 17, 2019 - 01:59 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): आम आदमी पार्टी (आप) और करावल नगर के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने की घोषणा की है। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा,‘‘ मैं कल सुबह ग्यारह बजे भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं।  वह आज भाजपा दिल्ली प्रदेश इकाई की तरफ एक आयोजित समारोह में पार्टी में शामिल होंगे। 

भूटान दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे रूपे कार्ड को लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दो दिन की भूटान यात्रा पर रवाना होंगे , जहां वह एक कार्यक्रम में भारतीय रूपे कार्ड को लांच करेंगे।  मोदी भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के निमंत्रण पर भूटान जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री की यात्रा यह दिखाती है कि भरोसेमंद पड़ोसी के तौर पर भूटान के साथ अपने संबंधों को भारत काफी महत्व देता है। 

पीएम मोदी से मिलेंगे अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वह सुबह 10 बेज पीएम मोदी के आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर जाकर मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी देंगे।

Yaspal

Advertising