चीन-भारत विवाद: सेना का मनोबल बढ़ाने लद्दाख जाएंगे राष्‍ट्रपति कोविंद

Friday, Aug 18, 2017 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्ली: डोकलाम को लेकर चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच देश के नए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार को लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। राष्‍ट्रपति के तौर पर उनका यह पहला आधिकारिक दौरा होगा। कोविंद यहां सेना के इन्फेन्ट्री रेजिमेंट लद्दाख स्काउट के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस रेजिमेंट के कुल 5 में से हर बटैलियन में 900 सैनिक हैं। कारगिल जंग में पराक्रम दिखाने के बाद 2001 में इसे नियमित आर्मी रेजिमेंट का दर्जा मिला था।

चीन ने की थी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश
हाल ही में चीनी सेना ने लद्दाख क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया था। चीनी सेना द्वारा लद्दाख क्षेत्र के पेंगोंग झील के पास की गई घुसपैठ की नाकाम कोशिश और उस दौरान की गई पत्थरबाजी के बाद भारतीय सेना सतर्क हो गई है। किसी भी तरह के हालातों से निपटने के लिए भारत ने लद्दाख में एलएसी पर अपनी सेना की तैनाती बढ़ा दी है। घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद चीन और भारत की सेना के बीच हुई बातचीत में चीन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि आगे से ये गलती नहीं दोहराई जाएगी।

Advertising