कश्मीरघाटी में आतंकवादियों को रोकने के लिए ‘सघन बमबारी’ की जाए : तोगडिय़ा

Friday, Apr 28, 2017 - 07:33 PM (IST)

वड़ोदरा: विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रवीण तोगडिय़ा ने घाटी में आतंकवादियों को रोकने के लिए सरकार से वहां ‘‘सघन बमबारी’’ करने की मांग की है। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर तोगडिय़ा ने कहा कि उरी और कुपवाड़ा में सैन्य शिविरों पर हमलों के बाद सरकार को ऐसे हमले रोकने के लिए कश्मीर घाटी में सघन बमबारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सैन्य शिविरों पर हमले और पथराव की घटनाओं को युद्ध समझा जाना चाहिए।विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तोगडिय़ा ने सरकार से अनुरोध किया कि वह सुरक्षा बलों के साथ ‘युद्ध’ लड़ रहे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाएं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में सेना और नागरिकों के बीच विरोध बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए और उनपर सघन बमबारी करनी चाहिए, वरना दुश्मन अन्य राज्यों में भी फैल जाएंगे और देश को दो हिस्सों में बांटने का प्रयास करेंगे। तोगडिय़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 2015 में घोषित जम्मू-कश्मीर के लिए 80,000 करोड़ रुपए के विकास पैकेज की समीक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि इस धन का प्रयोग देश के किसानों के कल्याण हेतु किया जाना चाहिए, क्योंकि कई राज्यों में किसानों की हालत बहुत खराब है। किसान अपना कृषि रिण माफ करवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वे आत्महत्या कर रहे हैं।

Advertising