राहुल बोले- डियर NoMo, किसानों को प्रतिदिन 17 रुपए देना उनकी बेइज्जती

Friday, Feb 01, 2019 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हुए आज अंतरिम बजट पेश किया। मोदी सरकार के अंतरिम बजट में किसानों पर की गई घोषणाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। राहुल ने लिखा कि 'डियर नोमो, किसानों को प्रतिदिन 17 रुपए देना उनकी मेहनत का अपमान है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया। उनको प्रतिदिन 17 रुपए देना हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं।
 

गौरतलब है कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की। इसकी घोषणा के साथ बीजद नेता भर्तृहरि महताब ने खड़े होकर अपने साथी सदस्यों से हाथ मिलाया और बधाई दी। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। यह राशि उन्हें 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तों में दी जाएगी। इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा।

 

Seema Sharma

Advertising