TT से बचने के लिए प्रभु को किया अपहरण का झूठा ट्वीट

Saturday, May 20, 2017 - 07:33 PM (IST)

इटावा: नई दिल्ली से सिल्चर जा रही नई दिल्ली-सिल्चर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को खुद के अपहरण का झूठा ट्वीट कर रेल प्रशासन को सकते में डाल दिया। राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा निवासी प्रीतम नई दिल्ली-सिल्चर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहा था। उसको दिल्ली से मुहारी जाना था। टीटीई स्टाफ ने टिकट चेक किया तो उसके पास जनरल टिकट निकला। इस पर टीटीई ने उसे जेल भेजने की धमकी दी। इससे घबराकर प्रीतम ने भाग कर अपने को टायलेट में बंद कर लिया।

टायलेट से ही उसने मोबाइल फोन के जरिये रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दिया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसे ट्रेन के टायलेट में बंद करके रखा गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ हरकत में आ गई। इटावा में पूरी ट्रेन को खंगाला गया। पुलिस ने टायलेट से निकाल कर पूछताछ शुरू की तो उसने सच कबूल किया। उन्होंने बताया कि प्रीतम की इस हरकत के कारण काफी समय तक रेलवे प्रशासन परेशान रहा वही रेल यात्रियो को भी खासी कठिनाईयों का सामना पड़ा। यात्री को पूछताछ के बाद 151 की धारा के तहत गिरफतार करके जेल भेज दिया गया। 

Advertising