तमिलनाडु: इतिहास में पहली बार ‘कांग्रेस मुक्त’ हुए संसद के दोनों सदन

Friday, May 27, 2016 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब लोकसभा और राज्यसभा में तमिलनाडु से कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा। इस राज्य में कांग्रेस के सहयोगी डीएमके ने गुरुवार को राज्यसभा की दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए, जिसके बाद कांग्रेस के एक भी उम्मीदवार के लिए जगह नहीं बची।

कहा जा रहा था की राज्य से कांग्रेस के तरफ से पी. चिदंबरम उम्मीदवार बनाए जाएंगे। मगर इस बात पर चल रही चर्चा कर तब ब्रेक लग गया जब डीएमके ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए। तमिलनाडु में कांग्रेस के पास राज्य विधानसभा में सिर्फ 8 सीटें हैं जिसके दम पर कांग्रेस को राज्यसभा में एक भी सीट मिलना मुश्किल है। वहीं राज्य से डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की विधानसभा सीटों के आधार पर सिर्फ दो ही उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं। इसके तहत डीएमके ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए।
Advertising