त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: जीत के लिए TMC का संघर्ष जारी

Sunday, Feb 11, 2018 - 03:25 PM (IST)

अगरतला: त्रिपुरा में माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा एवं भाजपा के बीच चुनावी जंग जारी है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी ने 18 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिये इंडीजीनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्विपरा (आईएनपीटी) एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ त्रिपुरा के साथ गठबंधन किया है। पार्टी ने राज्य में कुल 60 विधानसभा क्षेत्रों की 24 सीटों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 

तृणमूल के त्रिपुरा प्रभारी एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में विधायक सब्यसाची दत्ता ने दावा किया कि  तृणमूल राज्य में उभरती ताकत बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह उनके पास धन की ताकत नहीं है लेकिन वह कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं। टीएमसी नेता ने बताया कि पार्टी राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये लड़ रही है। इस बार उन्हे शून्य से लड़ाई शुरू करनी पड़ेगी। 

Advertising