टीएमसी सांसद ने लोकसभा में खाया कच्चा बैंगन, सांसदों की छूटी हंसी

Monday, Aug 01, 2022 - 09:04 PM (IST)

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने सोमवार को लोकसभा में दांत से कच्चा बैगन काट कर दो फाड़ कर दिया और आरोप लगाया कि सरकार लोगों को यह आदत डलवाना चाहती है कि वे चीजों को पकाकर नहीं, बल्कि कच्चा ही खाएं। सदन में नियम 193 के तहत महंगाई पर हुई चर्चा में भाग लेने के दौरान काकोली एक बैगन लेकर पहुंची थीं।

घोष ने कहा, ‘‘ईंधन के दाम में आग लगी हुई है। कभी-कभी लगता है कि क्या यह सरकार हमें कच्चा खाने की आदत डलवाना चाहती है?'' इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने बैगन को दांत से काटा और कहा, ‘‘ मैं कहती हूं, यह सब्जी मैं कच्चा खा जाती हूं क्योंकि ईंधन नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ महीनों में एलपीजी सिलेंडर के दाम चार बार बढ़े हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार लोगों को कच्चा खाने की आदत डलवाना बंद करे। एलपीजी की कीमत कम करे।''

काकोली ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जब एक मंत्री विपक्ष में थीं तो उन्होंने सिलेंडर लेकर बहुत शोर-शराबा किया था। अब उन मंत्री जी की क्या राय है जब महिलाओं के पास सिलेंडर के पास पैसे नहीं है। काकोली ने कहा, ‘‘जब सिलेंडर का दाम 1100 रुपये हो गया है तो फिर गरीब और आम आदमी इसे कैसे खरीदेगा? सरकार को सिलेंडर की कीमत कम करनी चाहिए।''

Yaspal

Advertising