TMC ने NRC के खिलाफ रैलियां निकालीं, नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया

Sunday, Sep 08, 2019 - 12:10 AM (IST)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ शनिवार को पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किए, रैलियां निकालीं और नुककड़ सभाएं की। तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने घोषणा की थी कि एनआरसी और भाजपा की बंटवारे की राजनीति के खिलाफ उनकी पार्टी सात सितंबर को जनप्रदर्शन का आयोजन करेगी। तृणमूल के महासचिव सुब्रत बक्शी ने कहा कि आज कोलकाता में 40 से ज्यादा प्रदर्शन रैलियां निकाली गईं और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ। 

बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हमें अच्छा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ऐसी रैलियों और सभाओं का आयोजन रविवार को भी किया जाएगा। तृणमूल समर्थकों ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए असम-एनआरसी तुरंत वापस लेने की मांग की। तृणमूल के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर 2021 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आती है तो वह बंगाल में भी एनआरसी लेकर आएगी। 

shukdev

Advertising