टीना डाबी की IAS बहन रिया ने की कोर्ट मैरिज...इस IPS अफसर को बनाया जीवनसाथी

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 09:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने IPS अफसर मनीष कुमार के साथ सात फेरे लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस जोड़े ने बीते अप्रैल माह में ही गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी। गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार के विवाह की पुष्टि हुई है। इसके तहत महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार को अब राजस्थान कैडर में भेज दिया गया है। इसकी वजह राजस्थान में पदस्थ आईएएस अधिकारी रिया डाबी से हुई मैरिज को बताया गया है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया और मनीष ने अपनी व्यस्तता और समयाभाव के चलते कोर्ट मैरिज की थी। खबर है कि आने वाले दिनों में दोनों के परिवार एक बड़ा मैरिज रिसेप्शन दे सकते हैं। इस समारोह में शादीशुदा जोड़े के परिजन, दोस्त, रिश्तेदारों समेत ब्यूरोक्रेट्स शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली या फिर राजस्थान की किसी फेमस जगह पर आयोजित किया जा सकता है।

PunjabKesari

2021 के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परीक्षा परिणाम में रिया ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी, जबकि बड़ी बहन टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा (2016) में देशभर में नंबर एक रैंक हासिल की थी। दोनों आईएएस बहनों को राजस्थान कैडर मिला है। मौजूदा समय में टीना डाबी जैसलमेर जिले की जिलाधिकारी हैं जबकि रिया अलवर में एसीएम के रूप में तैनात हैं। पिछले साल आईएएस टीना डाबी भी IAS अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर चुनकर सुर्खियों में आई थीं। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News