टिलरसन ने स्वतंत्रता दिवस पर सुषमा को फोन किया, भारत-अमेरिका संबंधों पर की चर्चा

Tuesday, Aug 15, 2017 - 11:45 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने मंगलवार को भारत के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देने के लिए अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज को फोन किया। इस दौरान सुषमा ने दोनों देशों के बीच विदेश एवं रक्षा संबंधों में व्यापक तालेमल के उपायों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन के साथ अच्छी बातचीत हुई जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देने के लिए फोन किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्री टिलरसन ने विदेश एवं रक्षा संबंधों में तालमेल को बढ़ाने के लिए स्थापित ‘2+2’ व्यवस्था पर चर्चा की।’’ उधर, व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नई मंत्रीस्तरीय वार्ता का तंत्र शुरू कर हिंद- प्रशांत महासागर क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बढ़ाने पर सहमत हुए हैं जो दोनों देशों के रणनीतिक विचार विमर्श को आगे ले जाएगा। ट्रंप ने भारत के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मोदी को बधाई देने के लिए सोमवार रात उन्हें फोन किया था।  

Advertising