कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

Tuesday, Aug 14, 2018 - 11:54 AM (IST)

श्रीनगर : सारे देशवासी स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्वक एवं उल्लास से मना सकेंए इसके लिए सुरक्षाकर्मियों ने कमर कस ली है। संवेदनशील राज्य जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ब्यवस्था बढ़ा दी गई है। दरअसल पिछले कुछ समय से हिंसा और आतंक की मार झेल रहे राज्य में स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए कश्मीर और श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। डी.जी.पी. एस.पी वैद ने बताया किए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। वैद ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग बिना किसी भय के स्वतंत्रता दिवस मना सकें।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रमुख आयोजन स्थलों के नजदीक बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। आयोजन स्थलों को सील कर दिया गया है।  अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के मुख्य प्रवेश स्थल और विभिन्न स्थानों में जांच चौकियां बनायी गयी हैं। इसके अलावा वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कड़ी करने का कारण 15 अगस्त के कार्यक्रमों में बाधा डालने की आतंकवादियों की किसी भी कोशिश को नाकाम करना है। गौरतलब है किए 15 अगस्त को भारत अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। मुख्य आयोजन श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में होगा जहां राज्यपाल एनएन वोहरा तिरंगा फहरायेंगे। इस स्थान को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।

Monika Jamwal

Advertising