पुलवामा में पूर्व विधायक के घर पर ग्रेनेड फेंका

Sunday, Jun 02, 2019 - 08:13 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में नेशनल कान्फ्रेंस के पूर्व विधायक के आवास पर संदिग्ध आतंकवादियों ने रविवार को ग्रेनेड फेंका। पुलवामा जिले में 24 घंटे के भीतर किसी नेता के आवास पर ग्रेनेड हमले की यह दूसरी घटना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के मुररन में गुलाम मोहिदीन के आवास पर संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। 

उन्होंने कहा कि ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और आवास परिसर के बाहर विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। नेता के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हवा में कुछ गोलियां दागी लेकिन संदिग्ध आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए। सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया।

गौरतलब है कि रविवार तड़के उस समय जब लोग शब-ए-कद्र के अवसर पर विशेष नमाज में व्यस्त थे तो पुलवामा के पिंगलाना में कांग्रेस नेता उमर जान के आवास पर संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका था।

shukdev

Advertising