इंद्रायणी नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 11:12 AM (IST)

डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड में इंद्रायणी नदी में 3 युवक डूब गए। घटना के बाद, स्थानीय बचाव संगठन के स्वयंसेवकों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद डूबे हुए शवों को नदी से बाहर निकाला।
PunjabKesari
यह घटना शुक्रवार शाम को देहू रोड इलाके के किन्हाई गांव के पास हुई। पुलिस के एक अधिकारी, ने बताया कि चिखली से 5 या 6 लोग नदी में तैरने गए थे, लेकिन नदी की गहराई का सही अंदाजा न लगा पाने के कारण 3 युवक डूब गए।
PunjabKesari
घटना के बाद, स्थानीय बचाव संगठन ‘वन्यजीव रक्षक मावल संस्था’ के स्वयंसेवकों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद डूबे हुए शवों को नदी से बाहर निकाला। इस दुखद घटना में मृतकों की पहचान 25 वर्षीय राज अघमे, 24 वर्षीय आकाश गोर्डे और 24 वर्षीय गौतम कांबले के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें....
बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 10 वीं पास वाले जल्द करें आवेदन
रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। रेलवे व्हील फैक्ट्री येलहनका (Railway Wheel Factory Yelahanka) ने इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, CNC प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और फिट्टर के 192 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News