स्वतंत्रता दिवसः प्रधानमंत्री की सहायता के लिए तैनात की गईं वायु सेना की तीन महिला अधिकारी

Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः 73वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की सहायता के लिए रक्षा मंत्रालय ने तीन महिला वायुसेना अधिकारियों को तैनात किया है। रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, “ऑफिसर प्रीतम सांगवान प्रधानमंत्री मोदी को ध्वजारोहण में सहायता करेंगी। वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेड़ा को प्रधानमंत्री के सलामी मंच के दोनों ओर तैना किया जाएगा।

देश गुरुवार को आजादी की 73वीं वर्षगांठ मनाएगा और इस जश्न को हर्षोल्साल और शांति से संपन्न करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी समेत सभी राज्यों की राजधानियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस लाल किले की सुरक्षा के लिए चेहरा पहचानने वाले सॉफ्टवेयर से लैस कैमरों की पहली बार इस्तेमाल कर रही है। स्वाट कमांडो और एनएसजी स्नाइपर्स के साथ सेना और अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के 20 हजार जवानों को तैनात किया गया है।
 

Yaspal

Advertising