J&K: शोपियां मुठभेड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आतंकी, सर्च ऑप्रेशन खत्म

Monday, Dec 03, 2018 - 01:03 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक घर में छिपे आतंकवादी सोमवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ हो रही मुठभेड के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन खत्म करने की घोषणा कर दी है और इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने मिलकर सोमवार तड़के शोपियां के संगरन में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षा बल जब एक विशेष क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और यह मुठभेड़ शुरू हो गयी। अफवाहों से बचने के लिए एहतियान क्षेत्र में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गयी। सेना ने सिलसिलेवार ढंग से घरों की तलाशी ली लेकिन इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भाग निकले। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान को खत्म कर दिया।

Seema Sharma

Advertising