महाराष्ट्र के नासिक में बारिश का कहर, निचले इलाकों में भरा पानी...3 लोगों की मौत

Thursday, Oct 22, 2020 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक जिले में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और कईं निचले इलाकों में पानी भर जाने के बाद सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आधिकारिक रिपोर्ट में गुरुवार को बताया गया कि जिले में बुधवार को भारी बारिश से जिन तीन लोगों की मौत हुई उनकी पहचान भीमराव जगताप (60), स्मिता (38) और मनीशा दारडे के रूप में हुई है। तीनों निफाद तालुक के निवासी हैं।

 

पीड़ित भीमराव और स्मिता दोनों की बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों खेत में काम करने गये थे और मनीषा को पानी का पम्प चलाने के समय बिजली का तेज झटका लगने से मौत हो गई थी। शहरी इलाकों में अचानक से मौसम में नमी बढ़ने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है जबकि किसान खेतों में फसल खराब होने का नुकसान झेल रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising