छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी की मौत, नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 16 ढेर

Saturday, Apr 06, 2024 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में तीन माओवादी ढेर हो गए। इस अभियान को तेलंगाना के ग्रेहाउंड फोर्स और केन्द्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ ने अंजाम दिया। मारे गए नक्सलियों के पास से एलएमजी तथा एके-47 रायफल बरामद किया गया। आज के घटनाक्रम के बाद पिछले एक सप्ताह में पुलिस बल लगभग दो दर्जन नक्सलियों को मार गिरा चुके हैं।

दक्षिण बस्तर क्षेत्र के उपपुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि आज बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर और कररीगुटा के जंगलों में संयुक्त बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को मार गिराया और घटनास्थल से एलएमजी व एके 47 रायफल बरामद किया गया। वहीं नारायणपुर जिले में आज पुलिस ने मसफूर तंबोला के जंगल में नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ संचार एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की।
 

 

Utsav Singh

Advertising