फूड प्वॉजनिंग के चलते तीन बच्चों की मौत, 22 अस्पताल में भर्ती

Wednesday, May 08, 2019 - 10:02 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में संदिग्ध रूप से खाद्य विषाक्तता के चलते बुधवार को तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र दो से तीन वर्ष के बीच है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खाद्य विषाक्तता के लक्षण प्रदर्शित होने के बाद बच्चों सहित 22 अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोलमगुड़ा में घटी। 

पुलिस के अनुसार गांव के निवासी मंगलवार को शादी की पार्टी में आए थे जहां उन्होंने कथित रूप से बासी मटन करी खाई। इसके बाद इन लोगों ने उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की। अधिकारियों ने बताया कि बासी भोजन का सेवन करने वाले तीन बच्चों को अस्पताल के अधिकारियों ने मृत घोषित कर दिया जबकि 22 अन्य लोगों की हालत स्थिर है।

shukdev

Advertising