थाने में हंगामा करने के आरोप में AAP नेता समेत तीन गिरफ्तार

Thursday, Jan 09, 2020 - 08:36 PM (IST)

कोडरमा : झारखंड में पूर्व-मध्य रेलवे के कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने में हंगामा करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मानव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि बुधवार को तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में केबल चोरी के एक मामले में पूछताछ करने गए आरपीएफ जवानों का पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया। बाद में स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचने के बाद आरपीएफ के जवान पोस्ट पहुंचे। 

संदेह के आधार पर पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए आप नेता आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और जवानों से धक्का-मुक्की भी की। वहीं, मानव ने कोडरमा आरपीएफ पर राजनीतिक दबाव में उनके साथ बदसलूकी एवं अमानवीय बर्ताव करने का आरोप लगाया है। सूत्रों ने बताया कि मानव के साथ आप के स्थानीय नेता दामोदर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध भारतीय दंड विधान की अलग-अलग धाराओं के तहत कोडरमा रेल थाने में मामला दर्ज किया गया है।

shukdev

Advertising