कोरोना वायरस के बारे में झूठी खबरें फैलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Sunday, Feb 02, 2020 - 12:44 AM (IST)

त्रिशूर: केरल सरकार ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यहां पृथक वार्ड में रखी गई एक मेडिकल छात्रा की स्थिति संतोषजनक है और इस रोग के बारे में सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित महिला वुहान विश्वविद्यालय की छात्रा है और उसका त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, ‘इस छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक बनी हुई है।'स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि केरल ने इस रोग को लेकर निगरानी और नियंत्रण उपाय मजबूत कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वारयस से प्रभावित देशों से राज्य में आए लोगों के बारे में झूठी सूचना फैलाने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

shukdev

Advertising