श्रीनगर में विदेशी राजनयिकों के दौरे के विरोध में प्रदर्शन करने पर तीन गिरफ्तार

Wednesday, Feb 12, 2020 - 05:48 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विदेशी राजनयिकों के दौरे के विरोध में प्रदर्शन करने पर बुधवार को तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने विदेशी राजनयिकों के दौरे के विरोध में प्रदर्शन किया और राजनयिक के डल झील में शिकारा पर सैर करने को धन की बर्बादी बताया।



विदेशी राजनयिकों का दूसरा दल जम्मू-कश्मीर की दो दिन की यात्रा पर बुधवार को श्रीनगर पहुंचा। दौरे का मकसद इस केंद्र शासित राज्य के हालात को सीधे जानना है। इस दल में 20 से अधिक देशों के राजनयिक हैं, जो सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे। हालांकि वे खराब मौसम के चलते तय कार्यक्रम के अनुसार बारामूला नहीं जा सके। इसकी जगह वे शिकारा पर सैर के लिए गए।



अधिकारियों ने बताया कि इस दल में यूरोपीय संघ, दक्षिण अफ्रीका और खाड़ी देशों के राजनयिक शामिल हैं। हिरासत में लिए गए एक युवक ने कहा सरकार को इन आयोजनों पर खर्च बंद करना चाहिए। ये पैसा कश्मीर के विकास पर खर्च होना चाहिए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नजदीक के पुलिस थाने में ले जाया गया है।

 

 

rajesh kumar

Advertising