PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस में मची खलबली

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क : विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज़ुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस यात्रा के दौरान पीएम के विमान को आतंकवादी हमले की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बादसे ही केंद्र और राज्य की एजेंसियां इस मामले की जांच में लग गई हैं।

11 फरवरी को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को चेतावनी दी कि आतंकवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वे विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। पुलिस ने इस जानकारी को गंभीरता से लिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मामले की सूचना दी।

<

>

मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया-
मुंबई पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी देने वाले शख्स को चेंबूर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है।

<

>

मामले की जांच कर रही एजेंसियां-
प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि फोन करने वाला व्यक्ति कौन है और उसे आतंकी हमले की जानकारी कहां से मिली। एजेंसियां आरोपी के फोन का पता लगा रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं। वे पहले फ्रांस गए थे और अब अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी 12 से 14 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे। इस दौरान उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News