अहमदाबाद के गुरुद्वारे में विस्फोट की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Nov 07, 2021 - 02:36 PM (IST)

अहमदाबाद : गुजरात में अहमदाबाद के एक व्यक्ति को अपराध शाखा ने मुंबई के एक टैलीविजन चैनल को एक ई-मेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया। ई-मेल में कहा गया था कि यहां एक गुरुद्वारे में बम विस्फोट होगा। हालांकि यह धमकी फर्जी निकली।

पुलिस उपायुक्त (डी.सी.पी.), अपराध, चैतन्य मांडलिक ने कहा कि आरोपी नीलेश परमार (32) ने एक प्रस्तावित टैलीविजन धारावाहिक परियोजना के लिए अनुकूल जवाब नहीं मिलने के बाद मनोरंजन टी.वी. चैनल के एक अधिकारी को ई-मेल भेजने की बात कबूल की, जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गई थी।

टी.वी. चैनल के कानूनी अधिकारी ने 2 नवम्बर को मुंबई के बांगुर नगर पुलिस थाने को सूचित किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने एक ई-मेल भेजा था, जिसमें कहा गया था कि अहमदाबाद के एक गुरुद्वारे में बम विस्फोट होगा। उसने यह भी दावा किया था कि ‘बम विस्फोट के लिए राफेल लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।’ 
 

rajesh kumar

Advertising