कोरोना का डर: सड़क पर पड़े थे हजारों रुपये, किसी ने छूने की हिम्‍मत तक नहीं दिखाई

Friday, Apr 10, 2020 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना का डर लोगों पर इस तरह हावी हो रहा है कि लोग किसी भी सामान को छूने से कतरा रहे हैं। कोरोना का डर पैसों पर भी भारी पड़ रहा है। दरअसल, दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके में सड़क पर 2000 के 7 नोट सड़क पर पड़े हुए थे, लेकिन किसी ने इन नोटों को छुआ तक नहीं।

आमतौर पर अगर ऐसे पैसे गिरे हुए दिख जाएं, तो लोग उसे उठा लेते हैं। चाहे वो दस रुपए का नोट ही क्यों न हो। लेकिन कोरोना का डर लोगों में इतना है कि दो हजार के नोट को भी लोगों ने नहीं उठाया।

लोगों को डर था कि इन पर कोरोना वायरस हो सकता है। लिहाजा किसी ने नोट उठाने की हिम्मत नहीं की। काफी देर तक नोट सड़क पर ही पड़े रहे जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस वाले ने उन नोटों पर पत्थर रखवा दिए।

बाद में पु​लिस को पता चला कि एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकाल कर आ रहा था, उसी दौरान उसकी जेब से 2000 के 7 नोट नीचे गिर गए। पुलिस ने इसकी जांच की​ और सारे नोट उस व्यक्ति को दे दिए। सड़क पर पड़े इन नोटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Yaspal

Advertising