एक झटके में छिन गए सड़क पर मिले हजारों रुपए, पल में हो गया गरीब

Thursday, Sep 12, 2019 - 10:33 AM (IST)

मुंबई: भीख मांग कर गुजारा करने वाला एक भिक्षुक उस समय अचानक ‘अमीर’ बन गया जब उसे हजारों रुपए सड़क पर गिरे मिल गए, हालांकि अचानक मिले रुपयों की खुशी ज्यादा देर तक महसूस करने का मौका उसे नहीं मिल सका। दंडोशी ट्रैफिक पुलिस के 2 पुलिस अधिकारियों की सतर्कता से वे रुपए भिखारी से छिन गए और उसके असली मालिक तक पहुंच गए। दंडोशी ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई. संजय सुर्वे तथा अमोल भगत कल जे.वी.एल.आर. ब्रिज के पास ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सड़क किनारे बैठा एक भिखारी दिखा जोकि अपने बोरे में रुपए भर रहा था।

 

सुर्वे और भगत को देखकर भिखारी वहां से खिसक गया, लेकिन सुर्वे और भगत ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके बोरे से 86990 रुपए मिले। भिखारी ने बताया कि उसे सड़क पर एक बैग मिला था उसी बैग में ये रुपए थे। सुर्वे और भगत ने वनराई पुलिस को घटना की सूचना दी और भिखारी के साथ उस जगह पहुंचे जहां उसने खाली बैग फैंका था।

Seema Sharma

Advertising