नोटबंदी का समर्थन करने वालों को बजट से मिली निराशा : नीतीश

Wednesday, Feb 01, 2017 - 05:33 PM (IST)

पटना : नोटबंदी के मसले पर केंद्र सरकार का समर्थन करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आम बजट को निराशाजनक बताया है। बजट के बाद सीएम ने कहा कि उम्मीद थी की बजट में जनता को कालाधन से जुड़े मसलों से अवगत कराया जाएगा, कितना काला धन आया उसके बारे में जानकारी दी जाएगी लेकिन ऐसी कोई जानकारी बजट में नहीं आई। नीतीश ने कहा कि नोटबंदी से देश को क्या फायदा हुआ इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली और तो और बेनामी संपत्ति पर भी कोई बात नहीं बन पाई।

 डिजिटल लेनदेन पर भी सवाल उठाते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में बैंक की शाखाएं बहुत कम हैं ऐसे में यहां डिजिटल लेनदेन कैसे सम्भव है। नीतीश ने कहा कि हमने नोटबंदी का समर्थन किया लेकिन हमें निराशा हाथ लगी है इसके अलावा कृषि सेक्टर को भी बजट से निराशा हाथ लगी है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र ने रेल का बंटाधार कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नोटबंदी का समर्थन किया है, लकिन हमें भी नोटबंदी से क्या फायदे हुए, इसका जवाब चाहिए। नीतीश ने कहा कि बीआरजीएफ का पैसा मिलेगा ऐसी बात प्रधानमंत्री ने कही थी लेकिन वो भी नहीं मिला।

Advertising