Flipkart Sale में ग्राहकों को लगा बड़ा झटका! Nothing Phone 3 ऑर्डर करने वालों के आ रहे कैंसिलेशन मैसेज, जानें कयों?
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 07:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क : फ्लिपकार्ट पर 'दिवाली सेल' की शुरुआत हो चुकी है। सेल में कई स्मार्टफोन्स पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण Nothing Phone 3 था, जो अपनी मूल कीमत ₹79,999 से लगभग आधे दाम पर यानी ₹39,999 में लिस्टेड था। फ्लिपकार्ट की ये डील ग्राहकों के लिए यह एक बड़ी निराशा लेकर आई है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई यूज़र्स ने शिकायत की है कि आकर्षक डिस्काउंट पर प्लेस किए गए उनके ऑर्डर्स को फ्लिपकार्ट द्वारा कैंसिल कर दिया गया है।
ग्राहकों ने की ये बड़ी शिकायत-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई लोगों ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके ऑर्डर्स कैंसिल कर दिए गए हैं। एक यूज़र ने लिखा कि फ्लिपकार्ट ने उनके ऑर्डर को "गलत प्राइस पर लिस्टिंग" बताते हुए रद्द कर दिया। हालांकि, यूज़र ने उन ग्राहकों को भाग्यशाली बताया जिन्होंने 'फ्लिपकार्ट मिनट' के ज़रिए शॉपिंग की और उन्हें यह डील मिल गई। रफी शेख नाम के एक अन्य यूज़र ने भी पोस्ट किया कि Nothing Phone 3 के सभी ऑर्डर्स को फ्लिपकार्ट द्वारा लगातार कैंसिल किया जा रहा है।

यह पहला मौका नहीं है जब किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट के बाद इस तरह ग्राहकों के ऑर्डर्स रद्द किए गए हों। प्लेटफॉर्म पहले आकर्षक ऑफर्स का ऐलान करते हैं, लेकिन बाद में बड़ी संख्या में ऑर्डर्स को कैंसिल कर दिया जाता है, जिससे ग्राहकों को निराशा होती है।
