सीएम योगी का सख्त संदेश: ''गजवा-ए-हिंद के सपने देखने वालों का होगा छांगुर बाबा जैसा अंजाम'', बरेली में उपद्रव करने वालों की खैर नहीं!

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 03:02 PM (IST)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो लोग देश विरोधी या अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे, उनका अंजाम बुरा होगा। उन्होंने यह टिप्पणी बलरामपुर में एक जनसभा के दौरान की, जहां उन्होंने हाल की घटनाओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर सख्त रुख अपनाने की बात कही।

क्या कहा मुख्यमंत्री ने?
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जिन लोगों का काम विकास में बाधा डालना है, उनके लिए विकास विनाश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों से पहले उपद्रव करने वाले लोगों को आने वाली पीढ़ियां नहीं भूलेंगी। योगी आदित्यनाथ ने कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 'गजवा-ए-हिंद' जैसा सपना देखते हैं ऐसे लोगों का अंत छांगुर बाबा जैसा होगा। उनका कहना था कि अब वह जमाना नहीं रहा जब कुछ राजनीतिक दलों के शासन में अराजकता स्वीकार्य थी; अब दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

धर्म और आस्था पर टिप्पणी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्था को प्रदर्शन का माध्यम नहीं बनाया जाना चाहिए। कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि वे बच्चों के हाथों में विवादित पोस्टर या तख्तियां थमा देते हैं, जिससे ना केवल समाज में तनाव बढ़ता है बल्कि उन बच्चों की जिंदगी भी प्रभावित होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी संवेदनाएं गरीब, नौजवान, किसानों, बेटियों और व्यापारियों के प्रति हैं, लेकिन शांति भंग करने वालों के प्रति वह सख्त होंगे।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ सतर्क रहने की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि लव-जिहाद, धर्मांतरण और गो-तस्करी जैसी गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें। यदि किसी को ऐसी गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन कहना चाहता है कि ऐसे मामलों को वह गंभीरता से लेगा और जरूरी कार्रवाई व सहायता उपलब्ध कराएगा।

कानून-व्यवस्था पर सख्त चेतावनी
योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि जो कोई भी कानून हाथ में लेगा, राहगीरों पर हमला करेगा, बेटियों की सुरक्षा भंग करेगा या व्यापारिक संपत्ति में आग लगाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जो भी दुस्साहस करेगा, उसे 'वैसा ही परिणाम झेलना होगा, जैसा बरेली में हुए लोगों को झेलना पड़ा',  यानी शख्स को कड़ी सजा/सजा की तर्ज पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासनिक आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश साफ था- त्योहारों और सार्वजनिक आयोजनों के समय शांति और सार्वजनिक व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे किसी भी प्रयास को पूरी तरह रुकने ना दें और दोषियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News