स्कूली बच्चों की यह अनोखी दोस्ती आपको भी कर देगी भावुक, देखें Video

Sunday, Jun 23, 2019 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्सर एक बात जो हमेशा से कही जाती है कि किस्मत वाले को ही अच्छे दोस्त मिलते हैं। दोस्त से बढ़कर ही शायद इस दुनिया में कुछ अनमोल चीज होती हो। ऐसी ही एक अनोखी दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। 


दरसअल बेंगलुरु के रकुम स्कूल फॉर द ब्लाइंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी बच्चे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। मेस में बैठे जितने भी बच्चे खाना खा रहे हैं, वो या तो दृष्टिहीन हैं या फिर दूसरी किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इसमें से एक बच्चा दिव्‍यांग दोस्त ​को अपने हाथों से खाना खिला रहा है। 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चा एक निवाला खुद खा रहा है और फिर एक निवाला अपने दोस्‍त को खिला रहा है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की दोस्ती की खूब तारीफ हो रहा है। बता दें कि ये बच्चे इसी स्कूल के हॉस्टल में रहते हैं और इनकी कोर्स ऑफ स्टडी नॉर्मल स्कूलों जैसा ही रखी गई है। ऐसा इसलिए ताकि इस स्कूल से निकलने तक ये बच्चे इतने आत्मनिर्भर बन जाएं कि इन्हें जीवन में आगे कभी दिक्कत नहीं हो। 
 

 

vasudha

Advertising