उपमुख्यमंत्री से प्रेरित होकर दधीचि देहदान समिति के कोषाध्यक्ष ने उठाया यह कदम

Wednesday, Dec 20, 2017 - 12:22 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे की सादगी पूर्ण शादी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनती हुई नजर आ रही है। उस शादी से प्रेरित होकर दधीचि देहदान के कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने अपने बेटे की शादी में उपहार के रुप में मिले कुल एक लाख तिरासी हजार पांच सौ रुपए जनहित के लिए दधीचि देहदान समिति को दे दिए। 

सुशील मोदी ने मंगलवार को समिति के मुख्य संरक्षक के नाते चौरसिया द्वारा लिए गए इस फैसले की सराहना की। उन्होंने पटना में कांटी फैक्ट्री रोड पर स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि चौरसिया परिवार ने इस कदम से अन्य लोगों के एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस उपलक्ष्य पर समिति के सदस्य व विधायक संजीव चौरसिया, सचिव विमल जैन अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Advertising