जोधपुर में कानून -व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 09:49 PM (IST)

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि एसओजी के जोधपुर से बिना तफ्तीश के वापस आने पर कानून-व्यवस्था की स्थिति विफल साबित हो रही हैं। गहलोत ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि फिर से जोधपुर-बाड़मेर रोड़ पर गाड़ी में सवार लोगों पर फायरिंग की गई। पुलिस एक बार फिर नाकाम सिद्ध हुई है तथा फायरिंग कर अपराधी पुलिस नाकाबंदी तक को तोड़कर भाग गए। 

उन्होंने आरोप लगाया कि लापरवाही के लिए पूरे मारवाड़ की जनता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा सरकार एवं उसके नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी। राजे मारवाड़ के प्रति बदले की भावना रखती हैं क्योंकि वह मारवाड़ के रहने वाले हैं। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को पूर्वाग्रह को त्यागते हुए मारवाड़ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए शीघ्र कदम उठाने चाहिए जिससे आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News