कोरोना से लड़ने के लिए इस राज्य ने 500 एमबीबीएस छात्रों को दी ट्रेनिंग

Saturday, Apr 04, 2020 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ते हुए ओडिशा सरकार ने तीन विशेष अस्पताल बनाने के साथ ही 500 एमबीबीएस छात्रों को इस महामारी से निपटने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित करने का कदम उठाया है। ओडिशा सरकार के प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा कि 500 एमबीबीएस छात्रों को भारत सरकार से प्रमाणित कोविड-19 का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा, सरकार ने पैरामेडिकल छात्रों जैसे नर्सों को संकट बढ़ने अथवा अचानक मरीजों की संख्या में उछाल आने की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा है।

राज्य सरकार की तरफ से ये भी है तैयारियां 
सूत्रों ने बताया कि हालात बिगड़ने की सूरत में सरकार करीब 8000 डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों, प्रयोगशाला तकनीशियन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बने तीसरे अस्पताल का शुक्रवार को राउरकेला में उद्घाटन किया गया। इससे पहले ऐसे ही दो अन्य अस्पताल भुवनेश्वर में शुरू किए गए थे। गौरतलब हो कि ओडिशा में शुक्रवार को 15 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 20 तक पहुंच गई।
 

Riya bawa

Advertising