रोज़ डे – इतने सालों तक नहीं मुरझाएगा ये खास गुलाब, कीमत 130 करोड़ रुपए

Wednesday, Feb 07, 2024 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 7 फरवरी यानि की आज से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। यह वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाला है। अपने प्रेम के इज़हार के अलावा फूल किसी को उपहार में देने का भी एक बेस्ट ऑप्शन है। आपको मार्केट में गुलाब का फूल बहुत ही सामान्य कीमत पर मिल जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में एक ऐसा गुलाब भी मौजूद है जिसकी कीमत 130 करोड़ रुपए है। वहीं इसकी खासियत यह भी है कि ये 3 साल तक नहीं मुरझाएगा।

आपको बता दें कि इस रोज़ का नाम जूलियट रोज है और इस महंगे गुलाब की कीमत 130 करोड़ रुपए है। इसे लेकर कहा जाता है कि साल 2006 में इसके बारे में पता चला था । इस स्पेशल और कीमती गुलाब को फेमस रोज ब्रीडर डेविड ने पेश किया था और यह कई गुलाबों को मिलाकर बनाया गया है। उस समय इसे 90 करोड़ रुपए की कीमत पर बेचा गया था।

 डेविड ऑस्टिन की वेबसाइट के अनुसार जूलियट रोज की खुशबू चाय की हल्की खुशबू जैसी है। इस वेबवाइट पर इससे संबंधित सारी जानकारी मिलती है।

 

         

 

Radhika

Advertising