70 बच्चों की पढ़ाई और खाने का खर्चा उठाता है यह चायवाला, PM मोदी ने भी की तारीफ

Monday, May 28, 2018 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कटक में चाय बेचकर 70 से अधिक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, खाने-पीने और बीमार पड़ने पर उनकी दवाई का खर्चा उठाने वाले डी. प्रकाश राव की सराहना की और कहा कि ऐसे लोग समाज में बदलाव लाते हैं।  मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राव का उल्लेख किया। उन्होंने कहा,‘ दूसरों के सपनों को अपना बना लेने वाले और उन्हें पूरा करने के लिए खुद को खपा देने की कुछ ऐसी ही कहानी है उड़ीसा के कटक शहर के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले डी. प्रकाश राव की। वह पिछले पांच दशक से शहर में चाय बेच रहे हैं। एक मामूली-सी चाय बेचने वाला 70 से अधिक बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा भर रहा है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि राव ने बस्ती और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के लिए ‘आशा आश्वासन’ नाम का एक स्कूल खोला। यह गरीब चाय वाला अपनी आय का 50 प्रतिशत धन उसी में खर्च कर देता है। वह स्कूल में आने वाले सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की पूरी व्यवस्था करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं डी. प्रकाश राव की कड़ी मेहनत, उनकी लगन और उन गरीब बच्चों के जीवन को नई दिशा देने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

उन्होंने उनकी जिंदगी के अंधेरे को समाप्त कर दिया है। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ ये वेद-वाक्य कौन नहीं जानता है लेकिन उसको जी करके दिखाया है डी. प्रकाश राव ने। उनकी जीवन हम सभी के लिए, समाज और पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है।’

Seema Sharma

Advertising