इस खिलाड़ी के नाम पर इतिहास बनाने को तैयार, रोहित शर्मा - विराट कोहली हैं कोसों दूर

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, और इस मैच के पहले दिन श्रीलंकाई टीम 236 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 22 रन बना लिए हैं। इस सीरीज पर सभी की नजरें इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पर हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब हैं।

जो रूट का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
जो रूट, जिन्होंने 56 टेस्ट मैचों में 100 पारियों में 49.97 की औसत से 4598 रन बनाए हैं, अब 5,000 रन के आंकड़े को छूने के लिए केवल 402 रन दूर हैं। यदि रूट इस सीरीज में 402 रन बनाते हैं, तो वह ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 5,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले, उन्होंने WTC में 4,000 रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।

जानिए क्या है अन्य बल्लेबाजों की स्थिति
जो रूट के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं, जिन्होंने 45 टेस्ट की 82 पारियों में 3904 रन बनाए हैं। यह आंकड़ा भी रूट के 4,000 रन के रिकॉर्ड के करीब नहीं है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2,552 रनों के साथ 8वें स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली 2,235 रनों के साथ 14वें स्थान पर हैं। कोहली का औसत 39.21 है, जो उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टॉप 10 में शामिल नहीं कर पाता।  रूट के पास और भी रिकॉर्ड बनाने का मौका जो रूट इस सीरीज में कई और रिकॉर्ड्स बनाने के अवसर पर हैं:

1. श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन: यदि रूट 290 रन बनाते हैं, तो वह श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल, यह रिकॉर्ड एलेस्टर कुक के नाम है, जिन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 1290 रन बनाए हैं। रूट के पास अब तक 1001 रन हैं और वह इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं।

2. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन: यदि रूट 446 रन और बनाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन जाएंगे। एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड 12,472 रन का है, जबकि जो रूट के नाम पर अब तक 12,027 रन हैं। जो रूट की इस शानदार फॉर्म ने उन्हें क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के कगार पर खड़ा कर दिया है। आगामी मैचों में उनकी प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी, और वह क्रिकेट प्रेमियों को एक नई उपलब्धि से सजीव कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News