36 साल से मोदी को राखी बांध रही यह पाकिस्तानी बहन, इस बार PM ने खुद किया फोन

Monday, Aug 07, 2017 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही आज रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं है लेकिन पिछले 36 साल से पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख अपने भाई नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही है और आज भी वह राखी बांधने दिल्ली पहुंच गई है।

36 साल से पीएम मोदी को बांध रही राखी
 मोहसिन शेख के मुताबिक शादी के बाद वह पाकिस्तान से भारत आ गई थी और तब से यही पर हूं। उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार मोदी से मिलीं तो वे RSS के एक कार्यकर्त्ता थे और स दिन राखी भी थी। बस सी दिन से वह उन्हें राखी बांधती आ रही है। मोहसिन ने कहा कि उनका व्यवहार बेहद अच्छा है और यह उनकी मेहनत, लगन और व्यापक दृष्टिकोण का कमाल है, कि वे देश के पीएम बने।

मोदी ने फोन करके आने को पूछा
मोहसिन ने कहा कि 'इस बार मुझे लगा कि वह व्यस्त होंगे, लेकिन दो दिन पहले मोदी का फोन आया और रक्षाबंधन की याद दिलाई। मोदी ने मोहसिन को दिल्ली आने को कहा, मैं इससे बेहद खुश हूं।
 

भारत में नहीं था कोई रिश्तेदार
मोहसिन ने कहा कि जब वह भारत आई तो ससुरालजनों के अलावा उनको न तो यहां कोई जानता था और न ही कोई रिश्तेदार था। वह दिल्ली में जब अपने पति के साथ आई तो मोदी से मुलाकात हुई, तब उन्होंने पूछा था कैसी हो बहन, बस तब से मैं उनकी बहन हो गई।

 

Advertising