यह शख्स हेलमेट पहनकर चलाता है कार, वजह चौंका देगी आपको

Wednesday, Dec 06, 2017 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्‍थान पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने हाल ही में एक मारुति वैन का चालान इसलिए काट दिया क्योंकि कार ड्राइवर ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इस घटना के बाद कार ड्राइवर ने विरोध स्वरूप वैन में हेल्मेट लगाने का फैसला किया। वह जब भी वैन चलाते है तो हेल्मेट जरूर पहनता है। 

घटना की जानकारी देते हुए विष्णु शर्मा ने बताया कि वह भरतपुर से आगरा की ओर अपनी कार में जा रहा था। रास्ते में चिकसाना के नजदीक पुलिस वालों ने उन्हें रोक लिया और कागज मांगे। विष्णु के अनुसार उनके पास वाहन से संबंधित सभी कागजात थे लेकिन पुलिस वाले उनका जबरन चालान बनाने के लिए अड़ गए और हेलमेट नहीं पहनने पर उसका 200 रुपये का चालान काट दिया। चालान की वजह पढ़ते ही वह हैरान रह गया क्योंकि उसमें लिखा था कि ड्राइविंग के दौरान हेल्मेट न पहनने पर चालान काटा गया है। वहीं इस बारे में हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह ने बताया कि दरअसल उन्होंने सीट बेल्ट न पहनने पर चालान काटा था लेकिन गलती से हेल्मेट मेंशन कर दिया।
 

Advertising